उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजो में घटिया किट भेजी गई । ईमानदार मुख्यमंत्री के विभाग में किसकी हिम्मत हुई भ्रषटाचार की ?

देहरादून  : उत्तराखंड में स्वास्थ्य शिक्षा/चिकित्सा शिक्षा विभाग महंगे दाम पर घटिया किट खरीदने का मामला सामने आया है। मजे की बात यह है कि किट बेचने वाली कंपनी का नाम तो उत्तरप्रदेश है और पता देहरादून के होटल का है ।

आपको बता दे की भारत सरकार/ AIIMS द्वारा PPE किट्स  (पर्सनल प्रोटेक्शन किट )के मानक निर्धारित किये है जिसमे उसका वजन,उसमें लगे संलंग्नक आदि सब निर्धारित मानकों के अनुसार होने चाहिए ।

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने निदेशक को भेजी शिकायत में कहा है कि किट में जिप सही नही है और उसमें जूते का कवर नही है,KH व NITRIL ग्लव्स नही है व अन्य  कई खामियां भी बताई है ।

 

आपको बता दे स्वास्थ्य / चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा यह  किट खरीदने अधिकार मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दिया था तो यह किट फिर किसने खरीदे और कैसे मेडिकल कॉलेजो को भेजे गए ।

हो न हो दाल में कही काला है और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ व उनके जीवन से बड़ी छेड़छाड़ है वो भी कोरोना जैसे मामले में ।

सूत्रों की माने तो यह किट 900 रुपये प्रति किट के हिसाब से खरीदी गई जबकि हरिद्वार सिडकुल में एक कंपनी यह 550 से 600 में दे रही है व अन्य कई कंपनियां है जो बल्क में इससे भी सस्ते दामो में दे रही है । देखिये फ़ोटो की सिडकुल की कम्पनी हॉस्पिटलों को फ्री में भी दे रही है

Respected all,
It is *KAANE PACKAGING (P) LTD’s* great pleasure to share with you our successful completion of *PLASTIC PROTECTION SUIT* social initiative project with *Metro Hospital and Heart Institute,Haridwar* to help Doctors and Nursing staff to fight against COVID 19.

This plastic protection suit is made with *PROTECTION FILM produce in KPPL * & resources available in Haridwar & near by area which provide 100% protection from contamination in cloth or body from external factors.

To help our nation in this pandemic situation we have decided to provide this protection kit *FREE OF COST* to Hospitals and required agencies with our best possible quality till lockdown period.

We like to thank Mrs. Anjani Rawat (GM DIC), Mr. Rawat (RM SIDCUL), Metro Hospital and SMAU team for encouraging us to complete this project in limited time.
Our sincere thanks to Mr. Sandeep Vaishnava (CEO, Metro Hospital and Heart Institute,Haridwar) and Dr. Ashish Rout (Sr. Consultant Metro Hospital and Heart institute,Haridwar) for their regular suggestions & inputs.

We will make sure this product is available after lockdown period to all industries and individual so that they can optimise its usage.

सवाल यह है कि जब उम्दा किस्म की PPE किट प्रदेश में ही बन रही है तो बाहर से क्यों  घटिया किट खरीद की गई ।

देखना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास ये विभाग है इस पर क्या कार्यवाही करते है ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button