आज से दूंन फ्री फाउंडेशन भी आया आगे । नगर निगम में शुरू किया खाना बनाना

देहरादून :आज से दूंन फ्री फ़ूड फाउंडेशन ने (पुराना नाम फ्री फ़ूड फाउंडेशन जो कि कुछ कारणों के चलते अब बदल गया है )  के संस्थापक अश्वनी कुमार ने बताया कि उनकी संस्था ने आज से उनके खाना बनाने के स्थान जो कि नगर निगम गेट के पास है , खाना बनाना शुरु कर दिया है व आम जनमानस से अनुरोध किया है कि जो भी व प्रात 10 से 1 के बीच वहाँ आकर भोजन करना चाहे ,आकर कर सकते है व उसके बाद भोजन को जगह जगह जरूरत मंद लोगो को भिजवाया जाएगा ।

श्री अश्वनी कुमार के सहयोगी श्री राधेश्याम  व निखिल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आम जनमानस से भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था यहां आकर अपना सहयोग कर सकती है व आटा, दाल, चीनी,चावल आदि सहयोग कर सकती है

खाने की डिमांड इन whtsup नम्बरो पर भेजी जा सकती है :-

9634362089. 9761460001.
8750608503

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button