गांगुली ने सरकार को दिया बड़ा ऑफर
VON NEWS: बंगाल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल की ममता सरकार के सामने एक बड़ा ऑफर रखा है। सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस से जुड़े लोगों के क्वारंटाइन प्रक्रिया के लिए भारत के अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के दरवाजे खोलने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल सरकार को कह दिया है कि अगर वह कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम को क्वारंटाइन फैसिलिटी और अस्थायी मेडिकल सुविधाओं के लिए उपयोग करना चाहती है तो कर सकती है।
सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा है, “यदि सरकार हमसे पूछती है तो हम क्वारंटाइन फैसिलिटी के लिए स्टेडियम को उपलब्ध कराएंगे। कुछ भी सामान की जरूरत होगी हम उपलब्ध कराएंगे। हमें इसमें कोई परेशानी नहीं है।” दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने अभी तक देश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई फंड या डोनेशन नहीं दी है, लेकिन कैब के सदस्य रहे गांगुली ने अपने प्रदेश के लिए स्टेडियम को खेलने का फैसला किया है।
हालांकि, गांगुली ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ रहे देश की मदद के लिए बीसीसीआइ के सचिव जय शाह से बात करेंगे और वही फैसला लेंगे कि क्या करना है। बता दें कि भारत भर में लॉकडाउन है। ऐसे में कोलकाता और बाकी शहर भी पूरी तरह से बंद हैं। बंगाल की बात करें तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 9 मामले सामने आ चुके हैं। गनीमत है कि प्रदेश में अभी तक कोई भी मौत इस महामारी की वजह से नहीं हुई है। उधर, कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े