26 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट!
देहरादून,VON NEWS: कोरोना वायरस कि वैश्विक महामारी के बीच नए वर्ष के शुभ अवसर पर गंगोत्री तीर्थ धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त तय किया गया है मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों की सभा ने तय किया है
कि अक्षय तृतीया 26 अप्रैल दोपहर 12:30 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे क्षेत्र चेत शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर मां गंगा के कपाट खोलने का समय गंगोत्री मंदिर समिति तीर्थ पुरोहितों द्वारा निर्धारित किया गया है
इस अवसर पर पंडित सुरेश सेमवाल अध्यक्ष श्री पांच मंदिर समिति पंडित अरुण कुमार सिंह उपाध्यक्ष श्री पांच मंदिर समिति दीपक सेमवाल सचिव सह सचिव राजेश प्रेम बल्लभ सेमवाल कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्य राकेश सिंह संजय सिंह मौजूद रहे ज्योतिषी गणना के अनुसार श्री गणेश गंगोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल रविवार के दिन 12:30 बजे योग अध्यक्ष तृतीया के पावन पर्व पर दैनिक मंत्रों के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे 25 अप्रैल को गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास गांव से मां गंगा की डोली दोपहर 12:30 पर गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी रात्रि विश्राम भैरव मंदिर भैरव घाटी में होगा और अगले दिन सुबह धर्म घाटी से गंगा मां की डोली स्थानी श्रद्धालु के कानों पर यंत्रों एवं भारतीय सेना के बैंड के साथ प्रस्ताव करेगी
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े