वीरेंद्र सहवाग ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बनाया है 7500 से ज्यादा रन:

नई दिल्ली,VON NEWS:  कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया है, जो 24 मार्च की रात 12 बजे से प्रभावी हो गया है। ऐसे में हर कोई अपने घर पर रहेगा और घर के काम-काज में व्यस्त रहेगा। वहीं, अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो आपके के लिए लाइव क्रिकेट तो बंद रहेगी, लेकिन हम आपको आज से अगले 21 दिन तक उन 21 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे एक-एक करके बताएंगे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग ने बनाया हुआ है, जो बहुत मशहूर तो नहीं है, लेकिन दमदार है।

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व तूफानी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दमदार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है। वीरेंद्र सहवाग दुनिया के एकमात्र सलामी बल्लेबाज हैं टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7500-7500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस मामले में दुनिया का कोई भी ओपनर टेस्ट और वनडे में ये कमाल नहीं कर सका है। कुछ बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में तो कुछ बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 7500 से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज दोनों फॉर्मेट में ये कमाल नहीं कर सका है

1 से 8 नंबर तक सहवाग ने की है वनडे में बल्लेबाजी

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 नंबर से लेकर 8वें नंबर तक बल्लेबाजी की, लेकिन सबसे ज्यादा रन उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए हैं। सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 8273 रन बनाए हैं, जिसमें से 7518 रन उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए हैं। बतौर ओपनर उनका स्ट्राइकरेट 104.71 का है, जो इतने रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है। ये भी अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 8586 रन बनाए हैं। इनमें से 8207 रन उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए हैं। 50 से ज्यादा के औसत से 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग का स्ट्राइकरेट बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 83.08 का है, जो दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाजों के वनडे स्ट्राइकरेट से भी काफी ज्यादा है। ये है कि 21 दिन के लॉकडाउन का आपके लिए पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड। अगले दिन भी आपको 12 बजे तक ऐसे ही वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

चीन को लेकर बड़ा खुलासा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button