कोरोना वायरस से जंग में सख्त हुई UP सरकार:
लखनऊ,VON NEWS: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक के बाद कई कड़े फैसले लिए। सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए सीएम योगी ने कहा है कि जहां जरूरत पड़े, स्थानीय जिला प्रशासन परिस्थितियों का मूल्यांकन कर वहां कर्फ्यू लागू कर सकता है। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं को लोगों के घरों तक निर्बाध पहुंचाने व गरीबों को रोटी उपलब्ध कराने के लिए कम्युनिटी किचन बनाने का निर्णय भी लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से स्वत: स्फूर्ति से बंदी में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है। बुधवार से शुरू हो रहे नवरात्र के दृष्टिगत मोहल्लों तक पूजन सामग्री पहुंचाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। सूबे में अब तक लॉकडाउन किए गए शहरों में धारा 188 के तहत 1326 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते 10 दिनों में बाहर से आए करीब एक लाख लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। लोकभवन में मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों व निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी।
किसी जिले के किसी क्षेत्र में यदि जनसहयोग में कमी लगती है या लोग अधिक घरों से बाहर आ रहे हैं तो वहां कर्फ्यू लगेगा। लॉकडाउन किए गए जिलों में मंगलवार तक 1326 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। लॉकडाउन वाले जिलों में अब तक 2292 स्थानों पर चेक पोस्ट लगाए गए हैं। 38308 वाहनों का चालान किया गया और 2423 वाहन सीज किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि व्यापार मंडल के सहयोग से आवश्यक वस्तुओं को घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
Redmi ने लॉन्च किया 98-इंच वाला Smart TV Max