दुनियाभर की आबादी का पांचवां हिस्सा घरों में हुआ कैद!
VON NEWS : चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर आज दुनियाभर के 190 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। कोरोनावायरस के चलते दुनिया लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रही है। इसी के मद्देनजर दुनियाभर की आबादी के पांचवे हिस्से (1.5 बिलियन से ज्यादा) को घरों में रहने के लिए कहा गया है।
ऑस्ट्रेलिया में मृतक संख्या आठ हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित महिला की मौत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या आठ पर पहुंच गई। महिला एक क्रूज जहाज पर संक्रमण की चपेट में आई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि लगभग 70 वर्षीय इस महिला की मौत मंगलवार को सिडनी के एक अस्पताल में हुई।
रूबी प्रिंसेस क्रूज पर सवार लोगों में से जिन तीन लोगों में शुरुआत में संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनमें यह महिला भी थी। उसे बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब तक रूबी प्रिंसेस पर सवार 133 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं बचाव केद्र ने मंगलवार को कहा कि अब तक 171 मामले ऐसे हैं जो विदेश से संक्रमण लेकर देश आए हैं। यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अन्य देशों में प्रकोप के भयावह रूप लेने के बीच अधिकारियों ने संक्रमित लोगों के देश में प्रवेश को रोकने के लिए सीमा नियंत्रण गतिविधि तेज कर दी है। देश के करीब 7,700 मामले दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू और पड़ोस के इलाकों से सामने आए हैं जहां हजारों संक्रमित लोग रहस्यमयी चर्च संप्रदाय से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :