पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से की फोन पर बात!
नई दिल्ली,VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को नवरोज पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत करते हुए नवरोज की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व दोनों देशों की साझा धरोहर और संस्कति का हिस्सा है। पीएम मोदी और गनी ने क्षेत्र की मौजूदा स्थिति और विशेष रूप से कोरोना वायरस के कारण उपजे हालातों पर विचार विमर्श करने के साथ ही सहयोग बढाने की प्रतिबद्वता व्यक्त की।
कोरोना वायरस में इस समय पूरी दुनिया के लाखों लोग संक्रमित हैं। सभी देश इससे निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर एतिहात बरत रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने अफगानिस्तान बांग्लादेश, श्रीलंका को इमरजेंसी फंड में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने सार्क देशों के प्रतिनिधियों से बात की थी। इसी दौरान उन्होने कोरोना वायरस इमरजेंसी फंड का प्रस्ताव भी रखा था।