ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को हर रोज हो सकता है 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कोरोनावायरस प्रकोप के कारण लगभग 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व नुकसान होने की संभावना है। देश में घरेलू अर्थव्यवस्था और कई व्यवसायों को बाधित करने वाली महामारी के साथ वाहन निर्माताओं को अगले 10 दिनों के लिए परिचालन बंद करने के लिए मजबूर किया गया तो हर रोज 15,000 के करीब अनुमानित राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मारुति, हुंडई, होंडा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, फोर्ड आदि के अलावा टू-व्हीलर कंपनियां सुजुकी, टीवीएस, होंडा टू-व्हीलर, हीरो, जावा आदि के अलावा लग्जरी कार कंपनियां BMW, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज ने भी 31 मार्च तक अपने प्लांट बंद कर दिए हैं।
देश का ऑटो सेक्टर हर रोज करीब 2,000 करोड़ रुपये का सकल आय अर्जित करता है और अगर अगले 10 दिनों तक प्रोडक्शन बंद किया गया तो राजस्व को 15,000 करोड़ रुपये तक का प्रति दिन नुकसान होगा, जिसमें क्षेत्र का वार्षिक कारोबार 7.8 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में इंडस्ट्री की लगभग 7.5 फीसद की हिस्सेदारी रहती है, जो कि इसके मैन्युपैक्चरिंग सेक्टर का 49 फीसद है।
हालांकि, माना जा रहा है अनुमानित नुकसान की भरपाई की जा सकती है। इसके लिए एक बार प्रोडक्शन फिर से शुरू करना होगा और कार निर्माताओं को प्रोडक्शन में तेजी लाने और क्षमता उपयोग को बढ़ाने के लिए तैयार होना होगा। घरेलू ऑटोमोबाइल क्षेत्र पहले से ही एक नकारात्मक दौर से गुजर रहा है क्योंकि पिछले साल की तुलना में धीमी मांग के कारण क्षमता का गंभीर अभाव हो गया है। अब कोरोनावायरस महामारी ने वाहन निर्माताओं को अपने प्लांट्स बंद में प्रोडक्शन बंद करने और नॉन-मैन्युफैक्चरिंग कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए मजबूर कर दिया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :