अमेरिका और न्यूजीलैंड भी Tokyo Olympics को स्थगित कराने पर अड़े,
टोक्यो,VON NEWS: Tokyo Olympics 2020 पर भी कोरोना वायरस की महामारी का असर देखने को मिल सकता है। टोक्यो ओलंपिक या तो रद हो सकते हैं या फिर स्थगित किए जा सकते हैं। ओलंपिक खेलों को स्थगित कराने के लिए अब अमेरिका और न्यूजीलैंड भी आगे आ गए हैं। इन दोनों देशों ने भी टोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की मांग कर दी है। इससे पहले दो देश पहले ही अपना दल टोक्यो भेजने से इंकार कर चुके हैं।
कि जापान की सरकार इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) से खेलों को स्थगित करने की बात कर रहे ही है। अगर ऐसा होता है तो फिर 124 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब ओलंपिक खेल स्थगित होंगे। हालांकि, इससे पहले तीन बार खेल आयोजित नहीं हुए थे और वर्ल्ड वार की वजह से कैंसिल कर दिए थे, लेकिन पहली बार ओलंपिक खेलों पर स्थगन का खतरा मंडरा रहा है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे भारतीय समय के अनुसार मंगलवार यानी आज शाम करीब साढ़े 4 बजे (1100 GMT) IOC के अध्यक्ष थोमस बैच (Thomas Bach) से बात करने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद जापान की सरकार ने दी है। सोमवार को आइओसी के सदस्य डिक पाउंड ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति खेलों को एक साल के लिए स्थगित करने पर विचार कर रही है।
बता दें कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस महामारी की चपेट में जापान भी है, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित 1852 केस सामने आए हैं। हालांकि, 872 लोग इससे उबर चुके हैं, लेकिन देश में कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े रायटर्स के मुताबिक भारत के समयानुसार 24 मार्च दोपहर 1 बजे तक के हैं। वैश्विक स्तर पर बात करें तो 3 लाख 77 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :