लगातार 3 वर्ल्ड कप और 34 मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम का गुरूर: भारतीय टीम ने तोड़ा

नई दिल्ली,VON NEWS:  साल 1999 के वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत का सिलसिला शुरू हुआ था। 1999 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार 23 मई को पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक लीग मैच में मात दी थी, लेकिन इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 23 मार्च 2011 तक एक भी वर्ल्ड कप का मैच नहीं गंवाया था। यहां तक कि इस दौरान तीन बार लगातार कंगारू टीम विश्व कप जीती थी, लेकिन विश्व कप जीत की हैट्रिक लगा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजय रथ मेजबान भारतीय टीम ने तोड़ा था।

आज से ठीक 9 साल पहले साल 2011 में 24 मार्च को वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना भारतीय टीम से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए, जिसमें पोंटिंग का शतक भी शामिल था। इस मैच में पोंटिंग 104 के स्कोर पर आउट हुए थे।

भारत को मिला था 261 रन का टारगेट

भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 261 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारत के सामने वो टीम थी, जिसने वर्ल्ड कप के पिछले 34 मुकाबले लगातार जीते थे। ऐसे में टीम के हौसले इतने बुलंद नहीं थे, लेकिन एमएस धौनी की कप्तानी वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा और वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने मिलकर टीम को सधी शुरुआत दी, लेकिन सहवाग आउट हो गए। इसके बाद सचिन और गौतम गंभीर ने मोर्चा संभाला।

सचिन तेंदुलकर 54 रन बनाकर आउट हो गए। तेंदुलकर के बाद विराट कोहली 24 रन बनाकर चलते बने। वहीं, गौतम गंभीर 50 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद युवराज सिंह ने वो कमाल किया जो इस विश्व में वे लगातार करते आ रहे थे। पहले दो विकेट चटका चुके युवराज ने संयम भरी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। युवराज की 57 रन की पारी के दम पर भारत ने 47.4 ओवर में ये लक्ष्य 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

ग्रोसरी कंपनियों ने कहा-सामान पहुंचाने में हो रही दिक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button