CORONA:मुंबई में एक और मौत:
VON NEWS: मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 63 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को मौत हो जाने से महाराष्ट्र में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। व्यक्ति को शनिवार को यहां एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बयान में बताया कि मरीज मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारी से पीड़िज था। बयान में कहा गया है कि उसे ‘“एक्यूट रेस्पीरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम“’ हो गया था जिससे उसकी मौत हो गई। सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में कोरोना वायरस के एक अन्य मरीज की मौत हो गई थी।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुंबई में दो लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों लोगों की मौत मुंबई में ही हुई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। इन 10 मामलों में छह मामले मुंबई और चार पुणे में सामने आए हैं।
यह भी पढ़े :
अमेरिका मध्य प्रदेश से खरीद रहा क्लोरोक्वीन
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।