प्रदेश में 31 तक लॉक डाउन घोषित । CM ने किया एलान
देहरादून : VON NEWS (मनीष वर्मा ) जैसा कि सुबह से अनुमान लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री प्रदेश में लॉक डाउन घोषित कर सकते है और दोपहर तक अब यह स्पष्ट हो गया कि जनता कर्फ्यू के बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी 31 मार्च तक प्रदेश में लॉ़क डाउन घोषित कर दिया है।
पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक कर उन्होंने ये फैसला लिया। उनका कहना है कि आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति सुचारू रहेंगी।
सीएम ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में इस बात की घोषणा की। बयान में कहा गया है कि 31 मार्च तक प्रदेशभर में जनता कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान आकस्मिक सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।