Janta Curfew: पीएम मोदी की अपील का दिखने लगा असर….
VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का असर दिखने लग गया है। लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर आयी है जिसे सुनकर आपके मुंह से भी निकल उठेगा वाह। दरअसल, कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी की आवश्यकता को समझते हुए ठाणे में एक दम्पत्ति बेहद सीमित संख्या में मौजूद संबंधियों और मित्रों की मौजूदगी में विवाह बंधन में बंध गया और शादी कर रहे जोड़े समेत सभी ने इस दौरान मास्क पहनकर समारोह में भाग लिया। जिले के कल्याण में दूल्हे के घर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया।
बताया जा रहा है कि, विवाह समारोह के लिए पहले 22 मार्च की तिथि तय की गयी थी लेकिन उस दिन जनता कर्फ्यू के कारण समारोह पहले करने का फैसला किया गया। दूल्हा रुपेश जाधव (25) पेशे से वकील है और दुल्हन, प्रियंका (24) एक आईटी कंपनी में काम करती है। सफेद पोशाक और मास्क पहने जोड़े को समारोह में बार-बार हैंड सैनेटाइजर इस्तेमाल करते देखा गया।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: