सुनील गावस्कर ने शुरू किया टेस्ट शतकों का सिलसिला
नई दिल्ली,VON NEWS: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से पहले के दौर में जिस भारतीय बल्लेबाज ने दुनिया भर में सम्मान हासिल किया वह सुनील गावस्कर थे। सनी के नाम से मशहूर गावस्कर ने पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। इतना ही नहीं, निर्विवाद रूप से सर्वकालीन महानतम बल्लेबाज कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के टेस्ट रिकॉर्ड को टूटने में 35 साल लग गए और उस रिकॉर्ड को भी तोड़ने वाले कोई और नहीं, बल्कि लिटिल मास्टर गावस्कर ही थे।
गावस्कर ने 34 टेस्ट शतक बनाए। उनके करियर में कई तारीखें ऐसी साबित हुई, जो इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हुई। ऐसी ही एक तारीख आज से 49 साल पहले आई थी, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी।
असल में वह तारीख थी 21 मार्च 1971, जिस दिन गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शतक जड़ा और जो बाद में ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने के उनके सफर का पहला पड़ाव साबित हुआ। हर किसी के लिए पहला टेस्ट शतक हमेशा खास होता है और गावस्कर के साथ भी ऐसा ही था।
भारत ने यह टेस्ट सात विकेट से जीता था, जो कैरेबियाई सरजमीं पर भारत की पहली जीत थी। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 19 मार्च को जॉर्जटाउन में शुरू हुआ था। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गावस्कर 48 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
यह भी पढ़े :