स्‍टूडेंट लोन पर ब्‍याज, भुगतान पर अस्‍थायी रोक: ट्रंप

वाशिंगटन,VON NEWS:  ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को अस्‍थायी तौर पर अगले 60 दिनों के लिए छात्रों को दिए गए लोन के भुगतान व ब्‍याज पर रोक लगा दी है। यह जानकारी अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुक्रवार को आयोजित न्‍यूज कांफ्रेंस में दी। उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो यह अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि देश भर में स्‍कूलों को बंद किया गया है और इसलिए अमेरिकी शिक्षा विभाग की ओर से अब छात्रों के लिए स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट के प्रावधान पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अमेरिका में टैक्स की डेडलाइन 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

कैलिफोर्निया और न्‍यूयार्क में यह आदेश जारी कर दिया गया है कि लोग अपने घर के भीतर ही रहें। कोरोना वायरस के कारण जारी किए गए इस आदेश के साथ ही अमेरिका के गृह विभाग ने लिस्‍ट जारी किया है। इसमें उन इंडस्‍ट्रीज और वर्करों के नाम हैं जिनपर रोक लगाई गई है।

व्‍हाइट हाउस ऑफिस ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट व अल्‍फाबेट जैसी कंपनियों से पार्टनरशिप किया है ताकि वायरस से संबंधित तमाम आलेखों को एकत्रित किया जा सके। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) और अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा है कि इसके लिए वैक्‍सीन और इलाज की खोज के लिए कोरोना को समझने में वे मदद चाहते हैं।

यह भी पढ़े :

दून के रंगमंच का है सुनहरा अतीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button