आज रानी मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर जानेंगे उनसे जुडी कुछ बातें…
VON NEWS: सबसे पहले VON NEWS के तरफ से रानी मुख़र्जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
नो वन किल्ड जेसिका की मीरा गैटी हो या फिर ‘मर्दानी’ की शिवानी शिवाजी रॉय, रानी मुखर्जी ने बड़े पर्दे पर अपने स्ट्रॉंग करेक्टर से सबके दिलों को जीता है। रियल लाइफ में भी रानी बॉलीवुड की मर्दानी है जिसका प्रूफ आपको उनके इन बयानों से मिलेगा।
साल 2004 में आदित्य चोपड़ा के साथ शादी करने के 4 महीने बाद रानी ने फिल्म ‘मर्दानी’ की जो काफी हिट थी। रानी ने अकेले अपने दम पर हिट फिल्म दी। रानी ने फिर मां बनने के बाद 4 साल तक अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड किया और फिर वापसी के साथ रानी ने 2018 में ‘हिचकी’ फिल्म की शूटिंग की ।
आइये जानते है रानी के स्टेटमेंट:
- रानी ने एक इंटरव्यू में इस बात पर भी खुलकर जवाब दिया था कि शादी के बाद लीडिंग एक्ट्रेस का करियर गिर जाता है। रानी ने कहा था, ‘मैंने हमेशा इसमे यकीन किया है कि अपने काम से सबको जवाब दो ना कि फालतू की बातों पर ध्यान दो। इतने सालों से इस इंडसट्री में होने के बाद मुझे पता है कि यहां ऐसा कहा जाता है कि अगर एक्ट्रेस की शादी हो जाती है या फिर वह मां बन जाती हैं तो उनका करियर खत्म हो जाता है। ये सब पिछड़ी सोच है।’
- रानी ने कहा था, ‘पता नहीं एक एक्ट्रेस को इससे जोड़ा जाता है कि अगर हम अपनी लाइफ आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें बाकी वो चीजें छोड़नी होंगी जिससे हमें प्यार है। लेकिन एक्टर्स के लिए ये नहीं होता। उनका करियर सक्सेफुल होता है। वो अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे होते हैं।’
- रानी के लिए शादी में कपल्ज के लिए काम को लेकर कोई रूल नहीं हैं। उन्होंने यही सलाह सैफ अली खान को दी थी जब वह करीना कपूर को डेट कर रहे थे। सैफ ने खुद इसके बारे में करीना के चैट शो में बताया। सैफ ने बताया था कि रानी ने उनसे कहा था, ‘तुम ऐसा सोचो की तुम एक आदमी के साथ रिलेशनशिप में हो।’
सैफ ने आगे कहा था, ‘उनका मतलब था कि करीना को अपने बराबर समझो क्योंकि यहां आदमी-औरत जैसी कोई बात नहीं है। दोनों किसी से कम नहीं हैं।’
- रानी ने अकेले कई हिट फिल्में दी हैं और एक से बढ़कर एक स्ट्रॉंग करेक्टर निभाए हैं। रानी को ये बिल्कुल पसंद नहीं कि उनकी फिल्म को टाइप कास्ट किया जाए फीमेल ओरिएंटेड फिल्म से। डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में रानी ने कहा था, ‘क्या हम किसी फिल्म को ऐसा नहीं कह सकते कि ये स्ट्रॉंग करेक्टर वाली फिल्म है बजाय ये कहने कि ये मेल या फीमेल लीड है। किसी भी फिल्म को जेंडर बेस्ड पर क्यों देखें।
- सिर्फ फिल्मों में ही नहीं रानी रियल लाइफ में भी रानी महिलाओं को सशक्त बनाने में विश्वास करती हैं। रानी ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमें अपनी लड़कियों को फिजिकली बुत मजबूत बनाना है। हमें उन्हें सेल्फ डिफेंस टेक्नीक और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देनी चाहिए। अब महिलाओं को ये समझना होगा कि उन्हें खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए आदमी की जरूरत नहीं है।’
यह भी पढ़े :