शो में शहनाज से शादी करने पहुंचा था ये कॉमेडियन और और बना लिया इसे गर्लफ्रेंड…
VON NEWS:मुझसे शादी करोगे शो में अंकिता श्रीवास्तव और बलराज सयाल के बीच स्ट्रॉन्ग कनेक्शन देखने को मिला। शो में इन दोनों को अक्सर ही साथ देखा जाता था। टीवी जगत के सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 13 के हिट होने के बाद इस शो के मशहूर कंटेस्टेंट रहे शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को शो के मेकर्स ने एक शो के लिए पहले से ही साइन कर लिया था। दोनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने स्वयंवर शो ‘मुझसे शादी करोगे’ का ऐलान किया, जिसके बाद शो में शहनाज के लिए दूल्हा और पारस के लिए दुल्हन ढू्ंढने की कवायद शुरू की गई। शहनाज और पारस से शादी करने के लिए शो में कई मेल-फीमेल कंटेस्टेंट्स ने एंट्री भी ली।
लेकिन, यहां कुछ कंटेस्टेंट पारस और शहनाज पर एफर्ट लगाने की जगह एक-दूसरे के ही इश्क में पड़ते नजर आए। ऐसा ही कुछ देखने मिला शहनाज से शादी करने पहुंचे कॉमेडियन बलराज सयाल और पारस छाबड़ा से ब्याह रचाने पहुंचीं अंकिता श्रीवास्तव के बीच। शो में इनकी नजदीकियां टॉक ऑफ द टाउन बनी रहीं।
यह भी पढ़े :
ठेले से सब्जी खरीदती दिखी रश्मि देसाई: