संडे को नहीं चलेगी मेट्रो…
VON NEWS DELHI: कोरोना वायरस के खतरे के वजह , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च (रविवार) को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फैसला किया है कि उस दिन मेट्रो नहीं चलेगी। एक बयान में DMRC ने कहा कि यह कदम लोगों के घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। दिल्ली मेट्रो ने ट्रेवलर्स के लिए एडवायजरी भी जारी की है जिसमें उसके द्वारा COVID-19 को लेकर उठाए जा रहे स्टेप्स की इंफॉर्मेशन है।
दिल्ली मेट्रो ने पैसेंजर्स को जो एडवाजयरी जारी की है, उसमें लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही मेट्रो लेने की अपील है। इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने को भी कहा जा रहा है। मेट्रो में पैसेंजर्स को खड़ा रहने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा एक सीट छोड़कर बैठने को कहा गया है।
यह भी पढ़े: