बिहार में एक बार फिर पकड़ा गया अवैध कारोबार:
VON NEWS BIHAR(कोमल सिंह): पटना, पुलिस को अवैध कारोबार के खिलाफ सूचना देने बाले शख्श को मोबाइल पर मिल रही है धमकी, जिसके कारण शस्ख काफी डरा हुआ है। बताया जा रहा है कि पटना के आशियाना का रहने बाला एक समाजिक कार्यकर्ता और अवैध धंधा करने बाले माफिया के खिलाफ पुलिस को गोपनीय रूप से सूचना देने बाले एस एम हुसैन नामक व्यक्ति के मोबाइल पर राजू सुल्तानिया नामक शख्श धमकी दे रहा है। राजू सुल्तानिया पटना का सबसे बड़ा अवैध समान का कारोबार करने वाला माफिया है ,जो कई बार जेल भी जा चुका है, सूत्रों के अनुसार सुल्तानिया सुनसान जगहो पर फैक्ट्री का रूप देकर बिल्डिंग बना कर अवैध कारोबार करता है,खास कर देश विदेश के कई नामी कंपनी का सिगरेट बनाता है, ओर उसे असली बता कर बाजार में धड़ल्ले से बेचता है।
पटना के नदी थानां इलाके में राजू सुल्तानिया का एक फैक्ट्री है जँहा धड़ल्ले से अवैध समान बनाया जाता है। इस अवैध करोबार को नदी थानां को सूचना देने बाले एस एम हुसैन नामक व्यक्ति पुलिस के साथ रेड कराने गया था, जिसकी जानकारी राजू सुल्तानिया को मिला उसके बाद उस शख्श को धमकी मिलना शुरू हो गया। जिसको लेकर पटना के फुलवारीशरीफ थानां में एक मामला राजू सुल्तानिया के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े: