Coronavirus OUTBREAK जैसे संकट पर बनीं हॉलीवुड की ये फ़िल्में ज़रूर देखें

नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस कोविड 19 दुनिया के कई देशों में पांव पसार चुका है। चीन और इटली समेत कुछ देशों में इसका विकराल रूप सामने आया। हज़ारों लोगों की मौत हो गयी। धीरे-धीरे वायरस दुनिया के बाक़ी देशों में फैल रहा है। भारत में भी कोविड 19 की दस्तक हो चुकी है। 160 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। सरकारी मशीनरी और स्वास्थ्य संस्थाएं लगातार इस पर काबू पाने की ज़द्दोजहद मे जुटे हैं।

लोगों को एहतियात बरतने की एडवायज़री जारी की गयी हैं। जो लोग हॉलीवुड सिनेमा में दिलचस्पी रखते हैं, उन्हें कोरोना वायरस के बाद पैदा हुए हालात बिल्कुल फ़िल्मी दृश्यों की तरह लग सकते हैं, क्योंकि पश्चिमी सिनेमा में ऐसी कई फ़िल्में आ चुकी हैं, जिनकी कहानी का खलनायक कोई इंसान नहीं बल्कि एक अज्ञात वायरस होता है, जो आबादी के बड़े हिस्से का सफ़ाया कर देता है। आइए, ऐसी ही फ़िल्मों पर सरसरी नज़र डालते हैं।

2011 में आयी कंटेजियन (Contagion) इस वक़्त इंटरनेट पर ख़ूब सर्च की जा रही है। कोरोना वायरस के आउटब्रेक से मिलती-जुलती कहानी पर बनी कंटेजियन की कहानी एक वायरस के फैलने और फिर उससे बचाव के लिए वैक्सीन विकसित करने पर आधारित थी। इस फ़िल्म में मैट डेमन, केट विंस्लेट, मैरियन कोटिलार्ड और जूड लॉ जैसे दमदार कलाकारों ने काम किया था।

1995 में आयी आउटब्रेक एक मेडिकल डिजास्टर फ़िल्म है, जो द हॉट ज़ोन नाम की नॉन फिक्शन बुक पर आधारित थी। इस फ़िल्म में ईबोला जैसे वायरस मोटोबा के आउटब्रेक को कहानी का आधार बनाया गया था। अफ्रीकन देश से निकलकर वायरस अमेरिका पहुंचता है और फिर देखेते ही देखते पैनडेमिक का रूप ले लेता है। फ़िल्म में डस्टिन हॉफमैन, रिनी रूसो, मोर्गन फ्रीमैन जैसे कलाकारों ने काम किया था।

यह भी पढ़े :

झाड़-फूंक के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले आरोपित को बागेश्‍वर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button