महाराष्ट्र में कल से नहीं चलेंगी एसी लोकल ट्रेनें:
नई दिल्ली,VON NEWS: महाराष्ट्र में पश्चिम रेलवे की ट्रेनों में एसी स्थानीय सेवाओं को कल से रद कर दिया जाएगा। एसी स्थानीय सेवाओं को 31 मार्च तक गैर-एसी उपनगरीय सेवाओं से प्रतिस्थापित किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उठाया गया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग का ये बेहद अहम पढ़ाव चल रहा है। अगर इस पढ़ाव को हमने पार कर लिया, तो भारत ये जंग जीत जाएगा। भारत में अभी तक कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, जो कोरोना वायरस के फैलने का तीसरा चरण है। लोगों में इस जानलेवा वायरस का काफी कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग सफर करने से परहेज कर रहे हैं और लगातार टिकट रद कराए जा रहे हैं।
यात्रियों की कमी की वजह से भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को रद कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण रद की गई ट्रेनों के लिए कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। ट्रेन कैंसल होने पर यात्रियों को 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा। वैसे, बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनरज साफ-सफाई का खास ध्यान रख रही है।