बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ सकता है भारतीय टीम का ये पूर्व खिलाड़ी
नई दिल्ली,VON NEWS: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाजी कंसलटेंट बनाने के लिए अप्रोच किया है।
भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी के बांग्लादेश की टीम के टेस्ट क्रिकेट के बैटिंग कंसलटेंट की भूमिका के लिए अप्रोच किए जाने की पुष्टि बीसीबी अधिकारी ने की है, लेकिन अभी संजय बांगर ने स्पष्ट नहीं किया है कि वे इस ऑफर को स्वीकार कर रहे हैं या नहीं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी के अधिकारी ने कहा है, “उनको टेस्ट बैटिंग कंसलटेंट का पद ऑफर किया गया है, लेकिन हम आश्वस्त नहीं हैं कि वे इस पद को स्वीकार करेंगे।
सुनने में आ रहा है कि वे किसी दूसरी जगह भी कोचिंग की सेवाएं दे सकते हैं।” साउथ अफ्रीकाई टीम के पूर्व बल्लेबाज Neil McKenzie फिलहाल बांग्लादेश की टीम के साथ शॉर्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़े :