इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंटस के दूसरे खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव:
VON NEWS: इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंटस के खिलाड़ी ब्लाइज मटुडी का कोरोन वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। ब्लाइज मटुडी उपन्यास कोरोनवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाला दूसरा जुवेंटस खिलाड़ी बन गया है। मंगलवार को जुवेंटस क्लब ने इस खबर की पुष्टि की और कहा किब्लाइज 11 मार्च से ही पृथक हैं।
पिछले हफ्ते जुवेंटस के डेनियल रूगानी को कोविड-19 होने की पुष्टि की गई थी। मंगलवार को स्पेन के क्लब वालेंसिया सीएफ ने पुष्टि की कि उसके खिलाड़ियों और कर्मचारियों में से 35 प्रतिशत का कोरोना वायरस के टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना वायरस से फुटबॉल बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई लीग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
सरे काउंटी के छह खिलाड़ियों को आईसोलेशन में रखा गया
कोरोना वायरस के चलते इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट भी प्रभावित हो रही है। सरे काउंटी के छह खिलाड़ियों को गले में दर्द और बुखार के बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने को कहा गया है। पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे इंग्लैंड खिलाड़ी जेसन रॉय भी सोमवार रात लंदन लौट आए।
यह भी पढ़े :