शादी के 20 साल तक नहीं हुआ बच्चा, पत्नी को उतारा को मौत के घाट:

VON NEWS: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोवर्धनविलास थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाला खबर सामने आया है। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद की जान भी ले ली।

गोवर्धनविलास थाना पुलिस के अनुसार घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। मंगलवार को सुनील सोनी ने अपनी पत्नी सुमन की हत्या करके फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों के शव एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि सुनील और सुमन की शादी बीस साल पहले हुई थी। दोनों के अभी तक कोई संतान पैदा नहीं हुई थी। सुनील नशे का आदी था। वह पत्नी सुमन के चरित्र पर शक करने के साथ-साथ उससे आए दिन झगड़ा करता था।

सुमन अनाथालय में खाना बनाती थी। सुनील रंगाई पुताई का काम करता था। मंगलवार सुबह सुमन जब अनाथालय नहीं पहुंची तो स्टाफ ने कॉल किया। मोबाइल स्विच ऑफ होने पर स्टाफ ने उसके भाई विजय को जानकारी दी। विजय ने भी अपनी बहन व जीजा को कॉल किया। स्विच ऑफ होने पर घर गया तो वहां दोनों के शव पड़े मिले। उसने पुलिस को सूचना दी। सुचना के अनुसार पुलिस जब तहकीकात करने पहुंची तब शव को उनके घर में बरामद पाया।

यह भी पढ़े:

चुपके से जमा किए जा रहा था खतरनाक हथियारों का जखीरा:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button