कोरोना वायरस के वजह से ओडिशा में लागू धारा 144 :

VON NEWS:  देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस के कारण कई लोग प्रभावित हुए है। इस बीच  ओडिशा  रकार  ने गजपति, जगतसिंहपुर, कंधमाल, भद्रक, और मयूरभंज जिलों में धारा 144 लागू कर दिया है। राज्य में कोरोना वायरस को लेकर अब तक 1 मामला सामने आ चुका है।
देशभर में अब तक 3 लोगों की मौत
देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों लोगों की संख्या बढ़ कर 143 हो गई है, वहीं इस वायरस के कारण 3 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का आंकड़ा देश में बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से निपटने के लिए कई राज्यों ने कदम उठाए है।

  • अगले 15 दिनों तक रहें सावधान
    वहीं देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थय मंत्रालय ( Health Ministry) ने प्रेस कांफेंस (Press Confrence) कर देश के सभी नागरिकों को अगले 15 दिनों तक सावधानी बरतने को कहा है। मंत्रालय के स्वास्थय विभाग ने प्रेसवार्ता में कहा है कि सभी नागरिक अगले 15 दिनों तक सामाजिक तौर पर दूरी बनाए रखने को कहा गया है।
  • क्या है कोरोना वायरस ?
    जानकारी के लिए बता दें डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस सी- फूड से जुड़ा है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। खास स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं। इस वायरस का मानव से मानव संक्रमण वैश्विक स्तर पर कम है।

यह भी पढ़े:

अमेरिका में 105 हुई मृतकों की संख्या 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button