आमिर का तकिया है करीना का पसंदीदा को-स्टार…

VON NEWS: यदि आप यह समझ रहे हों कि आमिर खान अभिनेत्री करीना कपूर खान के पसंदीदा को-स्टार हैं तो आप गलत समझ रहे हैं। करीना ने कहा है कि आमिर का तकिया उनका पसंदीदा को-स्टार है। आमिर के 55वें जन्मदिन पर करीना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए सुपरस्टार की एक झलक साझा की। फोटोग्राफ में आमिर एक उड़ान में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनका पसंदीदा तकिया उनके सिर के नीचे है। वह अपने इस तकिए को हर जगह ले जाते हैं। अभिनेत्री ने मजाकिया लहजे में लिखा, ‘मेरा पसंदीदा को-स्टार आमिर खान का तकिया है।’ आमिर और करीना अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए पंजाब में शूटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:

Dummy execution of Nirbhaya convicts conducted at Tihar jail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button