कोरोना वायरस के वजह से पकिस्तान में पहली मौत हुई और 184 केस मिले पॉजिटिव:
VON NEWS: कोरोना वायरस का असर अब यूरोप के साथ-साथ एशिया में भी फैलता जा रहा है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत का मामला दर्ज हुआ है। पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार सुबह इमरान नाम के शख्स की मौत हो गई, वह हफीज़ाबाद का रहने वाला था। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हो गई है।
पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 130 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूरे देश में डर का माहौल है।
पाकिस्तान में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो ईरान से वापस लौटा था और 14 दिनों तक बॉर्डर इलाके के पास ही निगरानी में रहा था। लेकिन लाहौर के मायो अस्पताल में व्यक्ति की मौत हुई। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अबतक सिंध प्रांत से सामने आए हैं, यहां कुल 155 मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़े: