निजी लैब में भी होगी जांच; महाराष्ट्र में सभी सरकारी कार्यालय 7 दिन तक बंद

VON NEWS: कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए महाराष्ट्र में सभी सरकारी कार्यालय सात दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। लेकिन, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर फिलहाल निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं, कारपोरेट सेक्टर ने सुबह ही अपने दफ्तर शत-प्रतिशत बंद रखने के साथ कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया है। कारपोरेट सेक्टर के प्रतिनिधियों ने इस बारे में सरकार को भी सूचित किया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कॉरपोरेट सेक्टर ने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है।

निजी लैब में भी हो सकेगी कोरोना की जांच
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी पैथोलॉजी लैब्स को कोरोना की जांच करने की अनुमति देने का फैसला किया है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अभी सिर्फ सरकारी लैब को ही कोरोना वायरस की जांच करने की अनुमति है। परंतु निजी लैब को इसकी अनुमति देकर जांच के कार्य में दोगुनी तेजी लाई जा सके। मंत्रालय ने कहा कि करीब 60 निजी लैब को जल्द ही इसके लिए अनुमति दी जा सकती है।

केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने खुद को क्वारेंटाइन किया
केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिस संस्थान के अस्पताल में बाद में कोरोना वायरस का मामला आया, उसका दौरा करने के बाद मैं घर में ही पृथक रूप से रह रहा हूं, जांच में मुझमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

भारत स्टेज 2 में: आईसीएमआर
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा, हम जानते हैं कि हम स्टेज 2 में हैं, स्टेज 3 में नहीं हैं।आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर अपने लैब बढ़ाने का काम कर रहा है। आज आईसीएमआर सिस्टम में कुल 72 लैब हैं। 

सरकारी इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने के आदेश 
एक आधिकारिक आदेश में कोविड-19 के मद्देनजर सभी मंत्रालयों से सरकारी इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर नियमित रूप से आगंतुकों के आने और अस्थायी पास जारी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। मंत्रालयों से सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों के प्रवेश को अधिकतम सीमा तक हतोत्साहित करने को कहा गया है। सरकारी इमारतों में स्थित सभी जिम, मनोरंजन केंद्रों, शिशु केंद्रों को बंद करने को कहा गया है। 

एएसआई ने बंद किए स्मारक-म्यूजियम 
आर्कियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने सभी स्मारकों, साइटों और म्यूजियमों को बंद करने का फैसला लिया है। इससे पहले सिर्फ टिकटों पर पाबंदी लगी थी।

रेलवे के तीन कर्मचारियों को किया क्वारेंटाइन  
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे ओडिशा के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आए रेलवे के तीन कर्मचारियों को मंगलवार को सेल्फ क्वारेंटाइन (स्वेच्छा से पृथक) में भेज दिया गया है। पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि यह शख्स अपनी यात्रा के दौरान करीब 129 लोगों के संपर्क में आया था।

तमिलनाडु में पर्यटक स्थलों को किया गया बंद 
कोरोना वायरस के मद्देनजर तमिलनाडु में महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। नीलगिरी जिले में अधिकारियों ने ऊटी सहित सभी पर्यटक स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। होटलों व रिसॉर्ट में ठहरे पर्यटकों को शहर छोड़कर जाने के लिए 24 घंटे तक का वक्त दिया है।

राजस्थान में 50 से ज्यादा लोगों के सार्वजनिक जगहों पर जमा होने पर प्रतिबंध
राजस्थान सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए सार्वजनिक जगहों पर 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़े :

फर्जी टीचरों की जांच कर 15 अप्रैल तक शिक्षा सचिव से मांगी रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button