छेड़खानी का विरोध करने पर बच्ची की हुई हत्या:

VON NEWS BIHAR:  वैशाली  जिला के सराय में जहां छेड़खानी का विरोध करने पर बच्ची  की हुई हत्या मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ वही आक्रोशित लोगों ने एनएच 77  को घंटो जाम कर दिया। जिसके कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों ठप रहा। वहीं इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच नोकझोंक भी हुई। घटना से गुस्साए लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा करते नजर आए ।

परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन अति शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी करें और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दी जाए। बतया जाता है कि बीते सोमवार को  सराय थानां के अख्तियारपुर पटेढा गाँव मे ट्यूशन पढ़ने जा रही एक नावालिग बच्ची के साथ छेड़खानी  करने का प्रयास किया गया, इतना ही नही बच्ची के साथ रोज रास्ते मे छेड़छाड़ किया जाता था, जिसका शिकायत मृतक बच्ची अपने परीजन से किया करती थी। मगर  बीते सोमबार के दिन गांव के दबंग मनचलों ने  छात्रा को रोक कर छेड़खानी करने लगा, उसके बाद जो हुआ वह शर्मनाक था, बच्ची के घर पर चढ़ कर उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट किया गया जिसमें बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पुलिस ने फिलहाल 2 को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।

बच्ची को इन्साफ जरूर मिलना चाहिए आखिर कबतक बच्चियों और लड़कियों को ऐसे खुलेआम गुंडागर्दी का सामना करना पड़ेगा। बच्ची की माँ ने हत्यारों के नाम बताये है।

https://www.youtube.com/watch?v=sUqVd-E8Z3k

यह भी पढ़े:

कृतिका देसाई के पति इम्तियाज खान का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button