रिषभ पंत ने IPL के पिछले 3 सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

VON NEWS : इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कब शुरू होगा, इस बात की अभी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि आइपीएल 2020 कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है।

आइपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन इसे बीसीसीआइ ने 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया है। 15 अप्रैल से भी आइपीएल शुरू हो पाएगा इसकी भी पुष्टि नहीं है। वहीं, अगर आइपीएल से जुड़े कुछ रिकॉर्ड्स की बात करें तो पिछले 3 सीजनों में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिषभ पंत ने आइपीएल 2017, 2018 और 2019 के सीजन में कुल 1538 रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज ज्यादा हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिन्होंने पिछले तीन आइपीएल टूर्नामेंटों में 1497 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर का है, जिन्होंने पिछले तीन आइपीएल सत्रों में काफी रन बटोरे हैं।

विराट हैं नंबर 4 पर

हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले 3 आइपीएल सत्रों में डेविड वार्नर ने सिर्फ दो ही सत्र खेले हैं, क्योंकि साल 2018 के आइपीएल से उनको बैन कर दिया है। बावजूद इसके वे इस लिस्ट में 1333 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अगर वे तीनों सत्र खेलते तो फिर इस लिस्ट में रिषभ पंत से भी ज्यादा रनों के साथ टेबल टॉपर होते। वहीं, अगर भारतीय टीम के कप्तान और आरसीबी को एक भी खिताब नहीं दि

यह भी पढ़े :

पार्टी में दिखना है परफेक्ट तो मिनटों में बनाएं ये हेयरस्टाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button