खेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनिंग कैंप किए बंद:

VON NEWS: चीन के वुहान शहर से फैली कोरोना वायरस की महामारी ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस की वजह से खेलों पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने खिलाड़ियों के सभी ट्रेनिंग कैंप बंद करने का फैसला किया है। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग 2020 को भी बंद कर दिया गया है।

पीएसएल भी हुआ बंद

पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के सिर्फ 3 मुकाबले बाकी थी, जिनमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला था, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग को बंद करने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस की वजह से ये आखिरी क्रिकेट टूर्नामेंट भी बंद हो गया है। पीएसएल 2020 के आखिरी कुछ मैच खाली स्टेडियम में आयोजित कराए गए थे।

मंगलवार की दोपहर को खेल मंत्री किरण रिजिजू की दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक, सभी राष्ट्रीय कैंप कोरोना वायरस की वजह से स्थिगित किए जा रहे हैं, जिसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारी कर रहे एथलीट भी शामिल हैं। दर्जनों एथलीट टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले 16 मार्च को खेल मंत्रालय ने खेल से जुड़े सारे एकेडमिक सेशन COVID 19 की वजह से रद कर दिए थे।

भारत में 126 हुए कोरोना के मरीज

परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, COVID 19 के 126 केस भारत में 17 मार्च को करीब दोपहर 12 बजे तक सामने आए हैं। इतना ही नहीं, भारत में कुल 3 लोगों की अब तक कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है।

यह भी पढ़े :

Massive tsunami is coming: Rahul Gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button