रेस में हैरतअंगेज तरीके से बिना पैडल मारे निकला सबसे आगे
VON NEWS: रेस में शामिल एक प्रतियोगी इतनी तेज साइकिल चलाता है कि वह सबको पीछे छोड़ देता है। इसकी वजह है साइकिल चलाते समय आजमाया गया एक विशेष ट्रिक। ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
फिजिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी जोन ने 11 मार्च 2020 को अपने ट्विटर पेज पर साइकिल रेस का वीडियो शेयर किया था। इसमें साइकिल रेस हो रही है, कुछ प्रतिभागी साइकिल दौड़ाते नजर आ रहे हैं और सबसे आगे एक स्कूटर दौड़ रही है।
तभी एक प्रतिभागी तेज रफ्तार में साइकिल पर सवार होकर दूसरे प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ने लगता है।
वह प्रतिभागी जिस तरह से साइकिल पर सवार होकर आगे बढ़ा रहा है, ऐसा संभवत: पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। उस साइकिल सवार के साइकिल की स्पीड इतनी तेज होती है कि वह देखते ही देखते सबसे आगे चल रहे प्रतियोगी को भी पीछे छोड़ देता है
यह भी पढ़े :