अब कोरोना पर बनेगी फिल्म:
VON NEWS: दुनिया में जितना प्रकोप कोरोना वायरस का देखने को मिला है जिससे हर कोई खौफ में जी रहा है, लेकिन इसके प्रकोप से बॉलीवुड को काफी फायदा हो सकता है। इसकी तबाही से देखने को मिल रही है कि कई लोगों ने अपने आप को घर की चारदीवारी में बंद कर लिया है। हालात इतने खराब की कई देशों ने दुनिया से कुछ दिनों तक दूर बना ली है इसी के साथ भारत में 31 मार्च तक सार्वजनीक जगहें बंद कर दी हैं। इसी बात को मध्यनजर रखते हुए रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की रिलीज डेट को पोस्टपोन तक कर दिया गया है
लेकिन बॉलीवुड ने एक नया ऐलान कर एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है। खबर के मुताबिक अब कोरोना वायरस पर भी बॉलीवुड फिल्म बनने जा रहा है। यहां तक की फिल्म के टाइटल तक को फाइनल भी कर दिया है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इरॉस इंटरनेशनल ‘कोरोना प्यार है’ नाम से फिल्म बना सकता है। फिल्म का टाइटल ऋतिक की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से मेल खाता लग रहा है। कोरोना की फिल्म को एक लव स्टोरी के रूप में बनाने की तैयारी ने सभी को हैरान करके रख दिया है।
खुद इरॉस इंटरनेशनल के कृष्णा लुल्ला ने ये जानकारी दी है और वो बताते हैं- अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसे एक खतरनाक वायरस को ना दिखाते हुए एक लव स्टोरी के रूप में बनाया जाएगा। इस बात पर सभी जिज्ञासा लिए हुए हैं कि इस खतरनाक जानलेवा वायरस को कैसे एक लव स्टोरी के रूप में दिखाया जाएगा। कृष्णा लुल्ला ने बताया कि अभी हम स्थितियों का थोड़ा बेहतर होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी सब कुछ ठप्प है। स्थितियां सामान्य होते ही हम शूटिंग शुरू कर देंगे लेकिन इससे पहले स्क्रिप्ट का काम खत्म कर लेंगे।
यह भी पढ़े :
दूसरी बार पहुंची सारा अपनी माँ के साथ वाराणसी गंगा आरती करने: