दूसरी बार पहुंची सारा अपनी माँ के साथ वाराणसी गंगा आरती करने:
VON NEWS: दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में एक महीने के अंदर दूसरी बार सारा अली खान पहुंचीं । सारा और मां अमृता सिंह ने वैदिक रीति-रिवाज से मां भगवती का पूजन भी किया। गंगा आरती के बाद गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने मोमेंटो और प्रसाद देकर स्वागत किया।
सारा अली खान 9 मार्च को वाराणसी पहुंची थीं। बनारस पहुंचने के साथ ही उन्होंने शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी। इस दौरान वह सिर पर दुपट्टा रख भक्ति के रंग में दिखीं। सारा अली खान इन तस्वीरों में बहुत ही सुंदर लग रही थीं। इसके साथ ही गंगा में नौका विहार भी की।
सारा फिलहाल चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने हाल ही अमोघ नारायण सिंह के बंगले में फिल्म की शूटिंग की है। सारा पर इस गांव की हवेली में दृश्य फिल्माया गया है। डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में सारा के साथ अभिनेता अक्षय कुमार व साउथ के सुपर स्टार धनुष भी काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: