इंस्टाग्राम पर केवल 4 लोगों को फॉलो करते हैं प्रभास:
VON NEWS: साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की लोकप्रियता फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद देश-दुनिया में खूब चर्चित हो गई है। साल 2015 में आई ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और साल 2017 में आई ‘बाहुबली 2: द कन्क्लुजन’ ने उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा किया है। बाहुबली के बाद फिल्म ‘साहो’ से छाने वाली प्रभास सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं। प्रभास के इंस्टाग्राम पर 41 लाख फॉलोअर्स हैं। लेकिन बता दें कि खुद प्रभास केवल 4 लोगों को फॉलो करते हैं। यह जानना वाकई रोचक है कि आखिर वे चार लोग कौन है जिनके करीब प्रभास है और केवल उन्हें ही फॉलो करते हैं।
इनमें से एक है सलमान खान की पहली हीरोइन भाग्यश्री। सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ की हीरोइन भाग्यश्री को प्रभास फॉलो करते हैं। भाग्यश्री प्रभास की 20वीं फिल्म में उनकी मां का किरदार निभाने वाली है। दोनों ने इस फिल्म के कुछ सीन भी शूट कर लिए हैं। इस फिल्म का संभावित टाइटल ‘ ओह डियर‘ है।
यह भी पढ़े:
कोरोना के खौफ से सहमी पाक सेना, ड्युटी पर जाने से किया इंकार