गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत

VON NEWS: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां गोपालपुर बहेरवा में 12 मार्च की रात में संदिग्ध परिस्थिति में गर्भवती महिला सुमन की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी निवासी चंद्रदेव चौधरी की पुत्री सुमन 25 की शादी बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर बहेरवा निवासी अजय के साथ अप्रैल 2019 में हुई थी। शादी के बाद मामला ठीकठाक चल रहा था।

पिता ने आरोप लगाया कि दामाद अजय चौधरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। जिसकी सूचना लड़की ने कई बार मायका पक्ष को दी थी था। वहीं कई बार रिश्तेदारों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया था।

बताया जा रहा है कि मृतका चार महीने की गर्भवती थी। शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि सुमन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई और मायके वालों के पहुंचते ही लोगों ने आनन-फानन में शव को दफना दिया।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजेश जायसवाल व सीओ अशोक मिश्रा ने गांव में पहुंचकर शव को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़े

ट्रंप ने फिर पीएम मोदी की तारीफ की:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button