एम्स दीक्षांत समारोह में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

ऋषिकेश,VON NEWS: ऋषिकेश एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वह आज सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे।

यहां उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतविधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत समेत कई विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से वह ऋषिकेश एम्स पहुंचे। यहां दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम शुरू किया गया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 पीएचडी, पीजी, एमबीबीएस 2013, 2014, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 252 विद्यार्थियों को डिग्री दी जानी है। साथ ही 132 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाने हैं। एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की थी।

गृहमंत्री अमित शाह का दोपहर तीन बजे वापसी का कार्यक्रम है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट को पास करने वाले व्यक्ति को समारोह में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़े

बड़े धमाके की तैयारी में है जियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button