पूर्व ओलंपिक चैंपियन डाना जाटोपकोवा की 97 साल की उम्र में निधन!
VON NEWS: चेक ओलंपिक चैंपियन डाना जाटोपकोवा की शुक्वार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया। डाना 1952 की जेवलिन चैंपियन रही हैं।
वहीं, इनके पति एमिल जाटोपेक चार बार के ओलंपिक चैंपियन रहे हैं। चेक ओलंपिक समिति ने अपने एक बयान में कहा, ‘चेक स्पोर्ट ने अपनी सबसे बड़ी हस्तियों में से एक को खो दिया है।’
19 सितंबर 1922 को जन्मी डाना ने साल 1958 में 35 साल की उम्र में 55.73 मैट के साथ विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया था। 1954 और 1958 में वह यूरोपियन चैंपियन रहीं थीं।
यह भी पढ़े