सात महीने की बच्ची पर किया चाकू से हमला, लगे 18 टांके:
VON NEWS: चंडीगढ़ में रामदरबार स्थित फेज-1 में होली की शाम मामूली विवाद में नशे में धुत पड़ोसी युवक ने सात महीने की सीरत पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल मासूम को जीएमसीएच-32 पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होते देख बच्ची को पीजीआई रेफर कर दिया गया। मासूम के सिर पर 18 टांके लगे हैं।
सेक्टर-31 थाना पुलिस ने रामदरबार निवासी राहुल (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वारदात मंगलवार रात करीब 8 बजे की है। रामदरबार निवासी सुनीता (52) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार समेत रहती है। होली की शाम वह अपने घर में मौजूद थी।
उसकी बहू मार्केट जाने के लिए अपनी 7 महीने की बच्ची उसे दे गई। इस दौरान उसके बेटे आकाश की पड़ोस में रहने वाले राहुल नामक युवक के साथ किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। लोगों के बीच-बचाव के बाद बेटे आकाश को घर लेकर आ गई। उस दौरान पूरा मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद राहुल उनके घर पर दोबारा झगड़ने आ गया।
आरोप है कि राहुल हाथ में चाकू लेकर आकाश को मारने आ गया। झड़प के दौरान आकाश घर का दरवाजा बंद करने लगा। इस दौरान सुनीता की गोद में सात महीने की सीरत थी। इसी बीच झड़प में सीरत के सिर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वह लहूलुहान हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़े:
परिवार के होली खेलने के दौरान बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, दम तोड़ा अस्पताल में: