शादी के सवाल पर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब:
VON NEWS: टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ को खत्म हुए करीब एक महीना हो गया है। बावजूद इसके इस शो में आए कंटेस्टेंट्स अब भी चर्चाओं में बने रहते हैं। जो कंटेस्टेंट्स शो के इंदर चर्चा का विषय थे, वो शो के बाहर भी चर्चा में ही बने हुए हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं आसिम रियाज और हिमांशी खुराना। शो के बाद दोनों को हाल ही में एक साथ देखा भी गया है।
बिग बॉस के बाद से ही दोनों के रिश्ते पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे। आसिम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर सबके सामने प्रपोज किया था। जिसके बाद से ही दोनों का रिश्ता काफी सुर्खियां बटोर रहा था। ऐसे में अब हिमांशी ने दोनों के रिश्ते को लेकर सारे सवालों का जवाब दे दिया है। दोनों शादी तो करेंगे लेकिन अभी वक्त सही नहीं हैं। बहरहाल दोनों के फैन्स को तो दोनों की शादी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। तो वहीं हिमांशी ने भी इस इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि फैन्स को अभी और ज्यादा इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़े :