विराट से बड़ी उम्मीद, प्रोटियाज के खिलाफ!
नई दिल्ली,VON NEWS: विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और वो उस दौरे पर रन बनाने के लिए लिए जूझते दिखे। अब साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जाहिर है विराट जरूर ये चाहेंगे कि वो अपने बुरे फॉर्म से उबरें और इस टीम के खिलाफ रन बनाने में कामयाबी हासिल करें। सिर्फ विराट ही नहीं भारतीय क्रिकेट फैंस भी यही चाह रहे होंगे कि विराट अपने देश में इस टीम के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करें। वैसे भी रोहित की गैरमौजूदगी में सबसे ज्यादा नजर विराट पर ही रहेगी क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगी।
प्रोटियाज के खिलाफ विराट का शानदार रिकॉर्ड
मौजूदा दौर में विराट कोहली वनडे में रन के बादशाह हैं और इसमें कोई शक नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट का पिछला रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है और उनके आंकड़े भी यही कह रहे हैं। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ अब तक 27 वनडे मैचों की 25 पारियों में 64.35 की औसत से कुल 1287 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ जो सबसे बेस्ट पारी खेली थी वो नाबाद 160 रन की थी। इस टीम के खिलाफ विराट ने अब तक 4 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने इसी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था और नाबाद 200 रन बनाए थे। वहीं विराट प्रोटियाज के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ वयक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने इस टीम के खिलाफ नाबाद 160 रन की पारी खेली थी। इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा जिन्होंने 150 रन की पारी खेली थी। वैसे इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम से बाहर हैं।
यह भी पढ़े
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टीम में एक ODI में 5 विकेट