भारत को भारत में हराना नामुमकिन काम

नई दिल्ली,VON NEWS: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू होगी। पहला मैच धर्मशाला में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज की शुरुआत से पहले ही पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने भारत के जीत की भविषयवाणी की है। उनका मानना है भारत को भारत में हराना प्रोटियोज टीम के लिए लगभग नामुमकिन होगा।

स्पोर्ट्स स्टार से बात करते हुए पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मॉर्केल ने कहा, नए कोचिंग स्टाफ के टीम से जुड़ने से पहले टीम के लिए मिला जुला समर सीजन रहा। टी20 सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए शानदार रही। लिहाजा मैं कुछ कहना नहीं चाहता।

भले ही कोई टीम टॉप फॉर्म में क्यों ना हो लेकिन फिर भी भारत को भारत में हराना लगभग नामुमकिन काम है। यह उनके लिए एक मुश्किल सीरीज होने वाली है लेकिन उम्मीद करूंगा की टीम कड़ी टक्कर देगी। भारत यह सीरीज 2-1 से जीतेगी लेकिन साउथ अफ्रीका को मुकाबला करना चाहिए। खासकर ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम में काफी आत्मविश्वास होगा।साउथ अफ्रीका ने किया ऑस्ट्रेलिया का क्लीन क्वीप

हाल में खेले गई घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है। वहीं भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

हार्दिक पांड्या की वापसी 

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है जबकि ओपनर रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।

यह भी पढ़े

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1st ODI में भारत का प्लेइंग इलेवन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button