ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री संक्रमित, इटली में अब तक 631 की मौत

VON NEWS: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर का पहला दौरा किया और घातक महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई के लिए अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा की। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चीन में कोरोनावायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 3,158 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने में शुरुआती सफलता मिल गई है।
अमेरिका ने ईरान से अपने कैदियों को रिहा करने की मांग की
ईरान में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद अमेरिका ने ईरान से अपने सभी कैदियों को छोड़ने की अपील की है। इस तरह की खबरें हैं कि ईरान की जेलों में भी कोरोनावायरस फैल गया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में कहा, किसी भी अमेरिकी की मौत होने पर अमेरिका सीधे-सीधे ईरान को जिम्मेदार ठहराएगा। हमारी प्रतिक्रिया कड़ी होगी। उन्होंने कहा, इस तरह की खबरें हैं कि कोविड-19 ईरान की जेलों में फैल गया है जो बेहद चिंताजनक है और मांग करते हैं कि सभी अमेरिकियों की तुरंत रिहाई की जाए।
तुर्की में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि
तुर्की में बुधवार को कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई। हाल में यूरोप की यात्रा से लौटे एक शख्स को यह संक्रमण हुआ है और उसकी सेहत ठीक है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कहा कि जिस व्यक्ति के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का संदेह था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री ने तुर्की के निवासियों से अपील की कि अगर मुमकिन हो तो विदेश यात्रा पर जाने से बचें।

 

इटली में 8514 लोग संक्रमित, 631 की मौत
इटली में 8514 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हैं जबकि इस जानलेवा वायरस से 631 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1004 लोगों की हालत अब स्थिर है। इटली में 5038 लोगों को अस्पताल, 877 को इंटेंसिव केयर और 2599 लोगों को  घरों में अलग-थलग रखा गया है।

मध्य अमेरिकी देश पनामा में मौत का पहला मामला
पनामा के स्वास्थ्य मंत्री रोजेरियो टर्नर ने देश में कोरोनावायरस के आठ मामलों की पुष्टि की है जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मध्य अमेरिका में कोरोनावायरस से मौत का यह पहला मामला है। टर्नर ने पनामा सिटी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार को कहा, ‘आठ मरीजों में से एक शख्स आईसीयू में है जबकि एक अन्य की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मौत हो गई है।’

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button