सिमरनजीत और विकास फाइनल में, मैरी कॉम-सतीश और आशीष को मिला कांस्य
सिमरनजीत और विकास फाइनल में
पंजाब की मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने चीन ताइपे की मुक्केबाज शिह-यी वू को सेमीफाइनल में 4-1 से हराकर एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, सिमरन ने पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिमरन ने मंगोलिया की बॉक्सर को हराकर पहली बार ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण की निगाहें स्वर्ण पदक पर है। उन्होंने मंगलवार को कजाख्स्तान के मुक्केबाज को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फिलहाल, उन्होंने रजत पदक पक्का कर लिया है।
अमित पंघाल और लवलीना के हाथ लगा कांस्य
वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल को 52 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में चीन के जियांगुआन हु के हाथों 2-3 से हार झेलनी पड़ी। वहीं महिलाओं के 69 किग्रा भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन को भी चीन की ही होंग गु के हाथों 0-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा।
सचिन कुमार ने 81 किग्रा में वियतनाम के मुक्केबाज को हराकर 4-1 से हराकर पहला बॉक्स ऑफ बाउट हासिल किया। फाइनल बॉक्स ऑफ के लिए वह बुधवार को ताजिकिस्तान के मुक्केबाज सिनेजमातुल्लोव भिड़ेंगे। हालांकि, ओलंपिक कोटा पाने की उनकी उम्मीदें अभी बरकरार है।
सतीश और आशीष ने जीते कांस्य पदक
दिन के आखिरी में भारत के दो अन्य मुक्केबाजों सतीश कुमार और आशीष कुमार को भी सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। सतीश को जहां 91 किग्रा भारवर्ग में उज्बेकिस्तान के जलोलोव ब्खोदिर के हाथों हार मिली वहीं आशीष कुमार को 75 किग्रा भारवर्ग में फिलीपींस के मुक्केबाज के हाथों निराशा हाथ लगी। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले ही भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़े
धर्मशाला वनडे में बारिश रोकने के लिए हो रही नाग देवता की पूजा