6 महीने बाद हार्दिक पांड्या की होगी वापसी !
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से मैदान पर दमदार खेल दिखाने के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हार्दिक को टीम में जगह दी गई है। चोट के बाद वापसी करते हुए हार्दिक ने मुंबई के एक टी20 टूर्नामेंट में दो शतकीय पारी खेली थी।
हार्दिक की 6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इससे टीम को काफी मजबूती मिलने वाली है। हार्दिक पूरी तरह से फिट हैं और कप्तान विराट कोहली को उनके आने से एक गेंदबाज और बल्लेबाजी विकल्प मिला है।
धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेला जाना है। बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया है जो बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। भारतीय ओपनर ने पहले वनडे में उतरने से पहले बल्लेबाजी प्रैक्टिस की और बड़े बड़े शॉट लगाए। पिछले हफ्ते ही हार्दिक ने डी वाई पाटिल टी20 लीग में 10 छक्के जमाते हुए 150 रन से उपर की आतिशी पारी खेली थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हार्दिक जमकर पसीना बहा रहा हैं। पिछली बार उन्होंने सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपना आखिरी मैच खेला था। 6 महीने के बाद हार्दिक की वापसी एक बार फिर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही हो रही है।
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में 12 मार्च को जबकि दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाना है। तीसरा और आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।
भारत की टीम इस प्रकार है
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल |
यह भी पढ़े