अब ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हुआ आसान
VON NEWS टैक्सास . अब दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज आसान होने वाला है. दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक प्रोटीन की पहचान की है जिससे तेजी से दूसरे अंगों तक फैलने वाले ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े होने के ठोस प्रमाण मिलते हैं. जिससे भविष्य में इस घातक बीमारी के कारगर इलाज की संभावना बढ सकती है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के असिस्टेंट प्रोफेसर वीबो ल्यू ने कहा कि जेडएमवाईएनडी 8 प्रोटीन के बढ़े हुए स्तर और ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के जिंदा न बच पाने के बीच में संबंध है.
बता दें कि इस पहले हुए शोधों में पाया गया कि ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाएं ऑक्सीजन की कमी या हाइपोक्सिक वातावरण में ज्यादा आक्रामक हो जाती हैं. हाइपोक्सिया इंड्यूसिबल फैक्टर नामक प्रोटीन समूह हाइपोक्सिया के प्रति दी जाने वाली प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है और उन मार्गों में फेरबदल करता है जो कैंसर की कोशिकाओं के फैलने और विकसित होने के लिए जिम्मेदार होता है. मगर, अब नया रिसर्च किया गया है जिसमें सामने आया है कि जेडएमवाईएनडी 8 एक ऐसा नियंत्रक है जो ब्रेस्ट कैंसर कोशिकाओं में एचआईएफ पर निर्भर सैकड़ों कैंसर कारकों को सक्रिय करता है.
यह भी पढ़े !
इस सरकारी स्कीम में निवेश कर पाएं 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन