प्रधानमंत्री हमदोक के काफिले को निशाना बनाकर किया गया हमला
VON NEWS: सूडान के सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी खारतूम में हुए एक विस्फोट में प्रधानमंत्री बाल-बाल बच गए।
अब्दुल्ला हमदोक के परिवार ने विस्फोट के बाद उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की है। यह विस्फोट हमदोक के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।
यह भी पढ़े