एक ही मैच के बाद धड़ाम से गिरी शेफाली वर्मा !
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा की नंबर एक टी20 रैंकिंग छिन गई है। फाइनल मैच में फ्लॉप होने के बाद शेफाली को रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान हुआ है। आईसीसी की ताजा जारी टी20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी नंबर एक पर पहुंच गई हैं। स्मृति मंधाना सातवें नंबर पर खिसक गई हैं।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल के एक दिन बाद बल्लेबाजी रैकिंग जारी की गई है। ताजा महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा को भारी नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते ही 16 साल की भारतीय ओपनर ने नंबर एक की रैंकिंग हासिल की थी और महज 7 दिन में उन्होंने अपना यह स्थान गंवा दिया।
आईसीसी द्वारा सोमवार को जारी की गई महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम है। टॉप पांच 10 बल्लेबाजों में से 5 ऑस्ट्रेलिया की टीम से हैं। नंबर एक पर भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में नाबाद 78 रन की पारी खेलने वाली बेथ मूनी हैं। वहीं भारतीय टीम के खिलाफ 39 गेंद पर 75 रन की तूफानी पारी खेलने वाली एलिसा हीली दो पायदान उपर चढ़कर पांचवें नंबर पर आ गई हैं।
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की सूजी बेट्स बनी हुई हैं। तो वहीं नंबर एक पर पहुंचने वाली भारत की शेफाली दो पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मूनी के पास 762, सूजी के 750 जबकि शेफाली को 744 अंक हासिल है।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टूर्नामेंट में फ्लॉप रहने वाली ओपनर स्मृति मंधाना एक पायदान के नुकसान के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज 9वें नंबर पर बनी हुई हैं।
आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग
1. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) 762 अंक
2. सूजी बेट्स (ऑस्ट्रेलिया) 750 अंक
3. शेफाली वर्मा (भारत) 744 अंक
4. सोफी डिवाइन (ऑस्ट्रेलिया) 742 अंक
5. एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) 714 अंक
यह भी पढ़े
महेंद्र सिंह धौनी की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी: