‘मुझसे शादी करोगे’ के बंद होने पारस छाबड़ा ने तोड़ी चुप्पी…..
VON NEWS: बिग बॉस के बाद इन दिनों छोटे पर्दे पर मुझसे शादी करोगे शो काफी चर्चा में है। इस शो में बिग बॉस 13 के पूर्व कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा और शहनाज गिल कौर अपना स्वयंवर करवा रहे हैं। इन दोनों से शादी करने के लिए बहुत से लड़के-लकड़कियों ने शो में हिस्सा लिया है, लेकिन बीते दिनों मीडिया में इस तरह की खबरें आईं कि कम टीआरपी के चलते ये शो बंद होने वाला है। अब इस पूरे मामले में शो के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने चुप्पी तोड़ी है।
पारस छाबड़ा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने मुझसे शादी करोगे शो को लेकर ढेर सारी बातें कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये शो बंद नहीं होने वाला है। पारस छाबड़ा ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है, इस शो को लेकर टीआरपी आनी शुरू हो गई है। यहां तक की मेरी मां भी मुझसे कहती हैं कि अब हर कोई उन्हें जानने लगा है। शो के अंदर शहनाज और उनके भाई शहबाज दोनों अच्छा कर रहे हैं। शो में मशहूर कंटस्टेंट भी हिस्सा ले रहे हैं। इस शो का कॉसेप्ट भी काफी अच्छा है।
यह भी पढ़े:
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की परतें खोलने बागपत जेल पहुंची सीबीआई